जम्मू स्थित टेक्निकल एयरपोर्ट परिसर के पास हुआ बम धमाका, कई बड़े अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना
जम्मू में देर रात दो बजे के दो धमाके हुए हैं। यह धमाका के टेक्निकल एयरपोर्ट परिसर के करीब हुआ है। इसकी पुष्टि जम्मू पुलिस ने कई। इस धमाके में कुछ लोगों की घायल होने की खबर है। जिनका इलाज मिलिट्री अस्पताल में किया जा रहा है। धमाके की खबर मिलते ही बम डिस्पोजल टीम और फॉरेंसिक स्क्वाड मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस के मुताबिक यह कम तीव्रता का धमाके है। हालांकि, धमाके के बाद आसपास के इलाकों में अफरातफरी का माहौल है।
बता दें कि जिस परिसर के पास धमाका हुआ है, उसी परिसर में भारतीय वायुसेना का स्टेशन हेडक्वार्टर और इसके साथ ही जम्मू का मुख्य हवाई अड्डा भी है। घटना स्थल पर वायुसेना, भारतयी सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के अधिकारी पहुंच गए हैं।
फिलहाल तो यह धमाका सवालों के घेरे में है। सवाल यह उठ रहा है कि इस क्षेत्र में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था होने के बाद भी यहां गोला बारूद कैसे पहुंच गया? बता दें कि इस क्षेत्र में किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को जाने की इजाजत नहीं होती है। और जो व्यक्ति जाते हैं उन्हें पूरी तफ्तीश के बाद ही जाने दिया जाता है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक एयफोर्स टेक्निकल एरिया में धमाकों के लिए ड्रोन का इस्तेमाल का शक जताया जा रहा है।
रक्षामंत्री को धमाकों की जानकारी दी गई
इस धमाके की जानकारी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ली है। वे इस घटना पर अपनी निगाहें गड़ाए हुए हैं। उन्होंने वाइस एयर मार्शल से बात की है। रक्षा मंत्री के बात करने के बाद एयर मार्शल विक्रम सिंह समेत एयरफोर्स के तमाम बड़े अधिकारी घटना स्थल के लिए रवाना हुए हैं।
वहीं पुलिस और तमाम सुरक्षा एजेंसियां कई अलग अलग एंगल से जांच कर रही हैं। अभी तक किसी के द्वारा आतंकी हमला होने से इंकार नहीं किया गया है।
उधर, इस हमले के बाद जम्मू से एक और घटना सामने आई। जम्मू में वेव मॉल के पास 5 किलो आईईडी समेत एक आतंकी को गिरफ्तार किया गया है।