दुनिया को दहलाने का मंसूबा रखने वाला मोस्ट वांटेड के घर के पास बम धमाकों से दहल उठा
पूरी दुनिया को दहलाने की कुख्यात मंशा रखने वाला हैवान और पाकिस्तान का शातिर आतंकी हाफिज सईद इस बार खुद अपने ही पेशा का शिकार बनते-बनते रह गया।
दरअसल, पाकिस्तान के लाहौर के जौहर टाउन इलाके के एक घर में धमाका हुआ, इस धमाके ने उस क्षेत्र के लोगों के अंदर दहशत पैदा कर दी है। अव्वल तो यह है कि जिस एरिया में विस्फोट हुआ है उसी इलाके में मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद रहता है।
हालांकि जियो न्यूज के मुताबिक, घटना स्थल पर बम निरोधक दस्ता और पुलिस बल पहुंच चुके हैं।
वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाका इतना भयानक था कि घटनास्थल के आसपास के घरों और वहां खड़ी कारो को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस बम धमाके में 10 लोग घायल भी हो गए, जिन्हें नजदीकी जिन्ना हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
उधर, जिन्ना अस्पताल के प्रबंधन बताया कि भर्ती घायलों के लिए लोगों से खून डोनेट करने को कहा गया है। वहीं घायलों में से चार लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया है।