आज से मुफ्त में लगवा सकेंगे बूस्टर डोज़, दूसरे दिन भी आए 20 हजार से ज्यादा नए मामले
देश में 18 से 59 साल के आयुवर्ग के लोगों को सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर कोविड टीके की ऐहतियाती या तीसरी खुराक 75 दिन के एक विशेष अभियान के तहत मुफ्त लगवा सकेंगे। इसकी शुरुआत आज से हो चुकी है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोविड ऐहतियाती खुराकों के प्रति जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत अभियान चलाया जाएगा।
Free Covid booster dose for all adults from today
Read @ANI Story | https://t.co/RuCOsrdUSf#BoosterShots #COVID19 #CoronavirusUpdates #vaccination pic.twitter.com/RoILxY7cJX
— ANI Digital (@ani_digital) July 15, 2022
अभी तक 18 से 59 साल की 77 करोड़ पात्र आबादी में से एक प्रतिशत से भी कम को ऐहतियाती खुराक दी गई है। हालांकि 60 साल से अधिक उम्र के लगभग 16 करोड़ लोगों तथा स्वास्थ्य कर्मियों एवं अग्रिम मोर्चे के कर्मियों में से करीब 26 प्रतिशत लोग बूस्टर खुराक ले चुके हैं।
COVID vaccination Amrit Mahotsava to commence Friday
Read @ANI Story | https://t.co/4RAFQkTzK7#Covid_19 #AmritMahotsav #vaccination pic.twitter.com/wyUw35vb17
— ANI Digital (@ani_digital) July 14, 2022
उन्होंने कहा कि सरकार 75 दिन के लिए एक विशेष अभियान चलाने की योजना बना रही है जिसमें 18 साल से 59 साल आयुवर्ग के लोगों को 15 जुलाई से सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर ऐहतियाती खुराक मुफ्त दी जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले हफ्ते सभी के लिए कोविड टीके की दूसरी और ऐहतियाती खुराक के बीच अंतराल को नौ महीने से घटाकर छह महीने कर दिया था। टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी परामर्श समूह की सिफारिश पर ऐसा किया गया था।
बीते 24 घंटो में इतने मामले आए सामने
India logs 20,038 new COVID cases in last 24 hours
Read @ANI Story | https://t.co/yJYN10hH1V#COVID19 #CoronavirusUpdates #India pic.twitter.com/GYyTCIIa0m
— ANI Digital (@ani_digital) July 15, 2022
देश में लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को और बीते 24 घंटो में 20 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इस बीच 47 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। हालांकि, विशेषज्ञों ने नई लहर को लेकर आशंका से इनकार किया है। डेली संक्रमण दर की बात करें तो यह बीते 24 घंटे में 4.44 फीसदी दर्ज की गई। वहीं, सक्रिय केस में 2997 की बढ़ोतरी हुई और ये बढ़कर 1,39,073 हो गए। देश में शुक्रवार को कोरोना के 20038 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि, गुरुवार को 20,139 नए मामले सामने आए थे।