NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
‘ब्रह्मास्त्र’ ने दुनियाभर में की ₹300 करोड़ से अधिक की कमाई

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह की कमाई कर रही है उसने सभी को हैरान कर दिया है।

रिलीज के एक हफ्ते बाद भी फिल्म का क्रेज बना हुआ है और गुरूवार की कमाई मिलाकर फिल्म ने एक और जोरदार रिकॉर्ड बना दिया है।

डायरेक्टर अयान मुखर्जी की ‘ब्रह्मास्त्र- पार्ट वन: शिवा’ ने रिलीज़ के पहले हफ्ते में दुनियाभर में ₹300 करोड़ से अधिक की कमाई की है। वहीं, इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ₹200 करोड़ से अधिक की कमाई की है।

अयान ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों की जानकारी देते हुए वीडियो क्लिप शेयर कर लिखा, “वीक 2 बिगिन्स…???।”

https://www.instagram.com/reel/CijaxT3gORR/?utm_source=ig_web_copy_link

इतना ही नहीं इस हफ्ते के आखिरी तक इस फिल्म के 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने की उम्मीद की जा रही है।

ब्रह्मास्त्र का सातवें दिन का कलेक्शन भी काफी अच्छा रहा है। फिल्म ने सातवें दिन करीब 9.25 करोड़ रुपए का बिजनेस कर दिखाय़ा है। इसी के साथ फिल्म की टोटल कमाई 170 करोड़ रुपए के पास पहुंच गई है।