NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
Brahmastra: रिलीज के कुछ घंटों बाद ही ऑनलाइन लीक हुई रणबीर-आलिया

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘ब्रह्मास्त्र’ HD में Tamilrockers, Movierulz, Filmyzilla, 123movies, Telegram और टोरेंट साइट्स जैसी साइट्स पर लीक हो गई है।

अभिनेता रणबीर कपूर ने ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन – शिवा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में फैन्स से फिल्म से जुड़े स्पॉयलर्स सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करने का अनुरोध किया है।

ऑनलाइन सामने आए वीडियो में रणबीर कह रहे हैं कि जिन दर्शकों ने इसे नहीं देखा वे भी इसका अनुभव करना चाहेंगे। यह फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म पहले दिन 30 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। ट्रेड एनालिस्ट्स का ऐसा भी कहना है कि हो सकता है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्मों को जो बुरा हाल चला है उसे ठीक कर दे।

वहीं फिल्म के बारे में बता दें कि यह 410 करोड़ के बजट में बनी है। फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं जो कई सालों से इस फिल्म में काम कर रहे हैं। नागार्जुन इस फिल्म के जरिए सालों बाद बॉलीवुड फिल्म में काम कर रहे हैं। वहीं फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी।