Brahmastra: ब्रह्मास्त्र में वानर अस्त्र के रूप में शाहरुख खान का लुक हुआ लीक, देखिए कहां नजर आए ?

अभिनेता शाहरुख खान का फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का बताया जा रहा एक लुक ऑनलाइन लीक हुआ है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक ‘ब्रह्मास्त्र’ में शाहरुख खान वानर अस्त्र की भूमिका निभाने वाले हैं। वीडियो में शाहरुख खून से लथपथ नजर आ रहे हैं।

https://twitter.com/Sayem_Sam00/status/1557753324023463936?s=20&t=yXRbvH_XC8u3ycQCafQwnQ

अभिनेता का आग के बीच में धांसू अवतार फैंस को बेहद पसंद आ रहा है और वह उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

उनका किरदार कथित तौर पर वानरस्त्र का है जो भगवान हनुमान से प्रेरित है। इस पर एक फैन ने कमेंट किया, “अभी से रौंगटे खड़े हो रहे हैं” जबकि अन्य फैन ने लिखा, “शाहरुख की मौजूदगी ब्रह्मास्त्र को और रोमांचक बना देगी।”

‘ब्रह्मास्त्र’ की बात करें तो इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, शाहरुख खान के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी नजर आएंगे।

यह फिल्म 9 सितंबर को पांच भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म का हाल ही में ‘देवा-देवा’ गाना रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है।