NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
ब्राज़ील ने एप्पल को दिया बिना चार्जर वाले आईफोन की बिक्री बंद करने का आदेश:रिपोर्ट

ब्राज़ीलियाई सरकार ने एप्पल को देश में बिना चार्जर वाले आईफोन की बिक्री बंद करने का आदेश दिया है। सरकार ने दावा किया कि कंपनी यूज़र्स को अधूरा प्रोडक्ट बेचती है।

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्राजील के न्याय मंत्रालय ने एप्पल को आईफोन 12 और नए मॉडल की बिक्री बंद करने का आदेश दिया है।

साथ ही उन सभी आईफोन मॉडल की बिक्री को बंद करने का आदेश दिया है जो चार्जर के साथ नहीं आते हैं। मंत्रालय ने यह भी कहा है कि फोन के साथ चार्जर ना देना उपभोक्ताओं के खिलाफ जानबूझकर भेदभावपूर्ण व्यवहार के अंतर्गत आता है।

ब्राज़ील के कानून मंत्रालय ने एप्पल पर 12.275 मिलियन ब्राज़ीलियाई रियाल (लगभग ₹19 करोड़) का जुर्माना लगाते हुए आईफोन 12 और नए मॉडल्स की बिक्री रोकने का आदेश दिया।

बता दें कि 7 सितंबर को एप्पल आईफोन 14 सीरीज को लॉन्च करने वाला है जिसके तहत आईफोन 14, आईफोन 14 Max, आईफोन 14 Pro, आईफोन 14 Pro Max लॉन्च किए जाएंगे।

नए आईफोन के अलावा एपल वॉच सीरीज 8 को भी लॉन्च किया जाएगा। कहा जा रहा है कि आईफोन के साथ इस बार सबसे बड़ा बदलाव नॉच को लेकर होगा।