NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
पहले वनडे में भारतीय टीम की शानदार जीत, वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को पहले वनडे मुकाबले में छह विकेट से हरा दिया है। 177 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 28 ओवरों में ही हासिल कर लिया। टीम इंडिया की जीत में गेंदबाजों के साथ-साथ कप्तान रोहित शर्मा ने भी अहम भूमिका निभाई।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्ट इंडीज की टीम 43.5 ओवर्स में ही ऑल आउट हो गई। जेसन होल्डर ने अपनी टीम के लिए सबसे अधिक 57 रन बनाये। गेंदबाज़ों की बात करे तो भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने चार और वॉशिंगटन सुंदर ने तीन विकेट लिए।

अपने हजारवें वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्ट इंडीज को छह विकेट से हरा दिया है। भारत के लिए रोहित शर्मा ने 60 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं सूर्यकुमार यादव 34 और डेब्यू कर रहे दीपक हुड्डा 26 रन बनाकर नाबाद रहे।