NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन का राष्ट्रपति भवन में स्वागत

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं। गुरुवार को ब्रिटिश पीएम गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे थे। वहीं, आज ब्रिटिश पीएम शुक्रवार सुबह राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं। साथ ही पीएम मोदी ने उनका जोरदार स्वागत किया।

इस दौरान इस दौरान पत्रकारों से उन्होंने कहा, ‘शानदार स्वागत के लिए धन्यवाद। मुझे नहीं लगता कि चीजें हमारे बीच कभी उतनी मजबूत या अच्छी रही हैं जितनी अभी हैं।’ इसके बाद जानसन ने राजघाट पर पुष्पांजलि अर्पित की और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।

इससे पहले ब्रिटिश पीएम गुरुवार को अहमदाबाद के साबरमती आश्रम पहुंचे थे। उन्होंने महात्मा गांधी को असाधारण व्यक्ति बताया। साथ ही पंचमहल में नई जेसीबी फैक्ट्री का दौरा किया और उन्होनें कहा कि भारत और ब्र‍िटेन के बीच सुरक्षा और रक्षा साझेदारी को गहरा करना चाहिए। भारत और यूके दोनों दुनिया भर में निरंकुशता के बारे में चिंताओं को साझा करते हैं, हम दोनों लोकतंत्र हैं और हम एक साथ रहना चाहते हैं।

आपको बता दें कि बोरिस जॉनसन ब्रिटेन और भारत की रणनीतिक रक्षा, कूटनीतिक और आर्थिक साझेदारी पर गहरी बातचीत करने को लेकर ब्रिटिश प्रधानमंत्री, भारत की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। इस यात्रा का उद्देश्य भारत-प्रशांत क्षेत्र में साझेदारी और सुरक्षा सहयोग को बढ़ाना है।

साथ ही ब्रिटेन के प्रधानमंत्री भारतीय विदेशमंत्री एस जयशंकर के साथ भी बातचीत करेंगे। हैदराबाद हाउस में दोपहर करीब एक बजे दोनों पक्षों की ओर से प्रेस बयान जारी किये जाएंगे।