BSF का 56वां स्थापना दिवस आज; प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री सहित तमाम बड़े नेताओं ने दी बधाई।

देश में शौर्य की नई – नई इबारत लिखने वाले, अपने शौर्य से अनगिनत बार दुश्मनों के दाँत खट्टे कर देने वाले BSF यानि बॉर्डर सिक्योरिटी फाॅर्स आज अपना 56वां स्थापना दिवस मना रही है। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह सहित तमाम बड़े नेताओं ने देश को बधाई दी, और BSF की तारीफ में कसीदे पढ़े।

क्या कहा प्रधानमंत्री ने?

प्रधानमंत्री ने BSF स्थापना दिवस के मौके पर ट्वीट करते हुए कहा कि ” मैं BSF के जवानों और उनके परिवार वालों को इस मौके पर बधाई देना चाहता हूँ” साथ ही उन्होंने BSF के शौर्य की भी तारीफ की।

रक्षामंत्री ने भी दी बधाई

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी BSF के 56वे स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए ट्वीट किया कि BSF देश की सुरक्षा में पहले पंक्ति में खड़ी रहती है, मैं उनके सेवा और त्याग को प्रणाम करता हूँ।

अमित शाह ने की BSF की तारीफ

देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस मौके पर ट्वीट करते हुए कहा कि बीएसएफ ने अपने शौर्य और पराक्रम से अपने आदर्श वाक्य ‘जीवन पर्यन्त कर्तव्य’ को सदैव चरितार्थ किया है। साथ ही उन्होंने लिखा कि आज BSF के 56वें स्थापना दिवस पर मैं बल के सभी बहादुर जवानों को उनकी राष्ट्रसेवा और समर्पण के लिए नमन करता हूँ।