असदुद्दीन ओवैसी पर बीएसपी अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने जमकर बोला हमला, पढ़िए पूरी खबर
उत्तर प्रदेश में इन दिनों 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आरोप- प्रतारोप का दौर शुरू हो चुका है। ऐसे में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करने वाले भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने चुनाव को लेकर बयान दिया। साथ ही ओम प्रकाश राजभर ने इस बार यूपी में गठबंधन के जीतने का दावा भी किया।
इसके अलावा भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने असदुद्दीन ओवैसी पर भी सीटों के बंटवारे को लेकर बात की जिसके उन्होंने कहा कि इस बार यूपी में बदलाव की बयार है और प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है। अखिलेश यादव से गठबंधन करने के बाद और लोगों के भी साथ आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले अभी काफी लोग हमारे गठबंधन के साथ आएंगे।
साथ ही उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी पर भी सीटों के बंटवारे को लेकर कहा, “ज्यादा सीटें अकेले लड़कर वोट हासिल किए जा सकते हैं चुनाव नहीं जीता जाता है। इसलिए कम सीटें लेकर जीतने की कोशिश करनी चाहिए। हमनें उनसे कहा कि 100 सीटें लड़कर एक भी नहीं जीतेंगे और 10 सीटें लड़कर दस की दस जीत जाएंगे।”
दरअसल आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और ओम प्रकाश राजभर हरदोई की संडीला विधानसभा के अतरौली में एक साझा रैली कर रहे है। दोनों नेता महाराजा सल्हीय सिंह अर्कवंशी के 15वें मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।