दिवंगत महारानी के सम्मान में बकिंघम पैलेस ने जारी की शाही परिवार की 75 साल पुरानी तस्वीर

बकिंघम पैलेस ने महारानी एलिज़ाबेथ-द्वितीय के सम्मान में 75 साल पहले ली गई शाही परिवार की एक तस्वीर जारी की।

तस्वीर में दिवंगत महारानी के कंधे के पास उनके पति प्रिंस फिलिप, उनकी बहन राजकुमारी मार्गरेट, उनकी मां महारानी एलिज़ाबेथ और उनके पिता किंग जॉर्ज VI नज़र आ रहे हैं। सोमवार को विंडसर कासल में महारानी की अंत्येष्टि हुई थी।

70 साल तक राजगद्दी पर आसीन रहीं महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 8 सितंबर को बाल्मोरल कैसल स्थित उनके आवास में निधन हो गया था। वह 96 वर्ष की थीं।

‘स्काई न्यूज’ ने बताया कि महारानी के अंतिम संस्कार के बाद शाही परिवार एक और सप्ताह शोक मनाएगा।