Breaking News
Budget 2022 : देश मे अगले तीन सालों में 400 वंदेभारत ट्रेनें चलेंगी, वित्तमंत्री ने किया ऐलान

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को देश का आम बजट पेश कर रही हैं। इस बजट में युवाओं को 16 लाख नौकरियां देने का वादा किया गया है। कहा गया है कि इस बजट से अगले 25 सालों की बुनियाद रखी जाएगी। दावा है कि इस बजट में सभी के लिए कुछ ना कुछ रखा गया है। इसी बीच उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अगले तीन वर्षो में 400 नई वंदेभारत ट्रेनें बनाई जाएंगी।

दरअसल, अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मल सीतारमण ने कहा है कि अगले तीन वर्षो में 400 नई वंदेभारत ट्रेनें बनाए जाने की तैयारी है। इसके साथ अगले तीन सालों में 100 पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनल तैयार किए जाएंगे। साथ ही 8 नई रोपवे का निर्माण होगा। वंदे भारत ट्रेनें देश की पहली स्वदेशी तकनीक से निर्मित होने वाली सेमी हाई स्पीड ट्रेनें हैं।

क्या हैं वंदेभारत ट्रेन
वंदे भारत ट्रेन कई आधुनिक सुविधाओं से लैस है। इस ट्रेन में ऑन बोर्ड वाई-फाई, जीपीएस आधारित यात्री इन्फॉर्मेशन सिस्टम, खूबसूरत आंतरिक सजावट, वैक्यूम शौचालय, एलइडी लाइट, हर सीट पर चार्जिंग प्वाइंट, हर सीट में रीडिंग लाइट, आधुनिक एयर कंडीशनिंग सिस्टम, दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर की मदद से ट्रेन में चढ़ने की सुविधा, दिव्यांगों लिए अलग से शौचालय, फायर फाइटिंग सिस्टम, सीसीटीवी, स्वचालित स्लाइडिंग डोर जैसी सुविधाएं हैं।