बजट लाइव अपडेट्स : कांग्रेस ने संसद में बजट का किया विरोध

बजट लाइव अपडेट्स : आज यानी 1 फरवरी को निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट पेश कर रही हैं। इस बीच विपक्षी पार्टियों ने संसद में किसानों के समर्थन में “जय जवान जय किसान” का नारा दिया हैं । वहीं दूसरी तरफ कई कांग्रेसी सांसद बजट के विरोध में काले गाउन पहन कर संसद आए हैं। जिनमें सांसद जसबीर सिंह गिल और गुरजीत सिंह अजुला शामिल हैं।

बता दें कि ये दोनों कांग्रेसी सांसद किसान आंदोलन का समर्थन और तीनों कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं। साथ ही उनके गाउन पर लिखा है “किसान की मौत… काला कानून वापस लो..”

देश भर में तीनो कृषि कानूनों का विरोध चल रहा हैं। कहा जा रहा है कि मोदी सरकार किसान सेक्टर के लिए बड़े ऐलान कर सकती हैं। किसानों यह भी मांग कर रहे हैं कि MSP पर फसलों की खरीद पर कानूनी गारंटी दी जाए, साथ ही ‘किसान सम्मान निधि’ को बढ़ाया जाए और क़र्ज़ को माफ़ किया जाये।

किसान शक्ति संघ के अध्यक्ष चौधरी पुष्पेंद्र सिंह कहते हैं कि “नए कृषि कानून को निरस्त करने वाली हमारी सबसे अहम मांग के साथ ये मांग भी है कि किसानों को मिलने वाली ‘पीएम किसान सम्मान निधी’ राशि को 6 हजार से बढ़ाकर 24 हजार सालाना किया जाए। किसान क्रेडिट के तहत किसानों को मिलने वाले कर्ज पर ब्याज सीधे तौर पर दो फीसदी तय किया जाना चाहिए और साथ ही केसीसी लिमिट को दोगुना किया जाना चाहिए। किसानों से दूध की खरीदारी का रेट, अमूल की दर पर करना चाहिए।”

यह भी पढ़े : बजट का लाइव अपडेट