यूपी में चुनाव का बजा बिगुल, राजनैतिक पार्टियों में पोस्टर वार का खेल हुआ शुरु

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है। चुनाव में अब बस एक महीना का समय ही बाकी रह गया है। ऐसे में सभी पार्टी अपने लोक लुभावन वादों के साथ एक बार फिर जनता के सामने अपनी अपनी दावेदारी पेश कर रही है। लेकिन इस चुनाव का सबसे ज्यादा असर भारतीय जनता पार्टी पर दिखाई दे रहा है।

भारतीय जनता पार्टी जनता का मूड भांपने की तैयारियों में जुट गई है। ऐसे में अगर हम एक नजर 2017 में हुए यूपी विधानसभा चुनाव पर डालते हैं। तब बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। वहीं योगी सरकार ने जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरने के लिए लगातार काम किया है। सर्वे के अनुसार भी 2022 में यूपी में भाजपा के 239 से 245 सीटें जीतने का अनुमान है। यदि ऐसा होता है तो फिर 403 विधानसभा सीटों वाले यूपी में भाजपा को एक बार फिर से स्पष्ट बहुमत मिल सकती है।

गौरतलब है कि चुनाव से पहले सभी राजनैतिक पार्टियों के बीच पोस्टर वॉर शुरू हो गया है। जहां एक तरफ बीजेपी ने पोस्टर में लिखवाया है कि “राजतिलक की करो तैयारी, 10 मार्च को फ़िर आ रहे हैं भगवाधारी।” तो वहीं जवाब में सपा का नरा है “चल पड़ी है लाल आंधी, आ रहे है समाजवादी।” मायावती की पार्टी बीएसपी का नारा है कि “10 मार्च सब साफ, बहन जी है यूपी की आस। वहीं कांग्रेस का नारा है “10 मार्च आ रही है कांग्रेस।”

चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने बताया कि यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे, पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी। दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7 चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे।

साथ ही मुख्य चुनाव आयुक्त ने यह भी बताया कि यूपी में 29 प्रतिशत वोटर पहली बार वोट डालेंगे। इस बार वोटिंग टाइमिंग एक घंटा बढ़ा दी गई है। साथ ही पदयात्रा, रोड शो, साइकिल-बाइक रैली पर 15 जनवरी तक रोक लगाई गई है।