Building Collapse: दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में इमारत गिरी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
राजधानी के पहाड़गंज इलाके में गुरुवार रात दर्दनाक हादसा हुआ है। एक इमारत के गिरने से इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल हो गया।
लोगों ने बचाव कार्य शुरू करने के साथ ही दमकल और पुलिस विभाग को इसकी सूचना दी।
दिल्ली दमकल विभाग ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर दमकल की सात गाड़ियां पहुंची हैं। विभाग ने बताया कि इमारत ढहने के बाद मलबे से निकाले गए 3.5 साल के बच्चे ने दम तोड़ दिया।
Several people are feared trapped under the debris of a house which collapsed in the capital's #Paharganj area on Thursday evening, a Fire Department official said. pic.twitter.com/P2iL28eQeD
— IANS (@ians_india) June 16, 2022
दिल्ली दमकल विभाग का कहना है कि पहाड़गंज इलाके के खन्ना मार्केट और द विवेक होटल के पास शाम 8:40 बजे एक मकान ढहने की सूचना मिली।
ढहे हुए इमारत से अब तक 1 तीन साल के बच्चे, 2 लड़कियों और उनके पिता को बचाया गया।