NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
चीन में बुलेट ट्रेन का हुआ एक्सीडेंट, चल रही थी 300 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पर

चीन में आज यानी शनिवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया। चीन के गुइझोउ प्रांत इलाके में करीब 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही एक बुलेट ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। शनिवार की सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर भूस्खलन होने के कारण गुइझोउ के एक स्टेशन पर ट्रेन के 2 डिब्बे पटरी से उतर गए।

इस हादसे में ट्रेन के चालक की मौके पर ही मृत्यु और करीब 7 लोग घायल हो गये। सभी घायल यात्रियों को पास के अस्पताल मे भर्ती करा दिया गया है। वहीं अन्य करीब 136 यात्रियों के सुरक्षित होने की भी खबर सामने आई है।

चीन की स्थानीय मीडिया आउटलेट ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक शनिवार को जिस समय ट्रेन युएझाई सुरंग के पास पहुंची तो उसके सातवें और आठवें डिब्बे पटरी से उतर गए और ट्रेन दुर्घटना ग्रस्त हो गई। मौके पर बचाव दल ने पहुँच कर यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचे दिया है। इसके साथ ही दुर्घटना के कारणों की जांच भी की जा रही है।

आपको बता दें कि पहले भी मध्य चीन के हुनान प्रांत में एक ट्रेन पटरी से उतर गई थी। उस घटना में भी ट्रेन में सवार एक रेलवे पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी जब्की 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे, वहीं 123 मामूली रूप से घायल हो गए। यह हादसा लगातार बारिश और भूस्खलन होने के कारण से हुआ था।