खरीदें एमाज़ॉन सेल में 5G स्मार्टफोन वो भी 6 हजार से कम कीमत पर, देखिए यह ऑफर
पोपुलर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन पर स्मार्टफोन अपग्रेड डेज सेल चल रही है। यह 15 अप्रैल से 20 अप्रैल तक चलेगी। तो आपको बताते हैं इस सेल के कुछ खास ऑफर्स, जिसके ज़रिए आप 6 हजार रुपये से कम कीमत में इन धमाकेदार 5G स्मार्टफोन्स को खरीद सकते हैं।
1. 6GB RAM और 128GB के इंटरनल स्टोरेज वाले रेडमी के इस रेडमी नोट11टी 5G (Redmi Note 11T 5G) फोन को आप 20,999 रुपये की बजाय 16,999 रुपये में खरीद सकते हैं और फोन पर चल रहे एक्सचेंज ऑफर से आप 12,100 रुपये बचा सकता हैं और इस फोन को 4,899 रुपये में खरीद सकते हैं।
2. लावा का लावा अग्नी 5जी (Lava Agni 5G) मॉडल क्वॉड कैमरा सेटअप और दमदार बैटरी वाला यह 5G फोन है। इसे 17,990 रुपये में बेचा जा रहा है जबकि इसकी असली कीमत 23,999 रुपये है। आपको इस डील में मिलने वाले एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिलता है तो आपको 12,100 रुपये की छूट मिलेगी के बाद आप इस फोन को 5,890 रुपये में खरीद सकते हैं।
3. सैमसंग का गैलेक्सी एम 32 5G (Samsung M32 5G) यह स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी और 15W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसे सेल में आप 23,999 रुपये की जगह 16,999 ले सकते हैं और अपने पुराने स्मार्टफोन के बदले में इसे खरीदकर आप 12,100 रुपये तक बचा कर इस फोन को भी आप 4,899 रुपये में खरीद सकते हैं।
4. रियलमी के नारज़ो 30 5जी मॉडल (Realme Narzo 30 5G) में घंटों बैकअप देने वाली बैटरी लगी हुई है। Realm Narzo 30 5G 17,999 रुपये की जगह 16,999 रुपये में बिक रहा है। दो हजार के कूपन डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर से 12,100 रुपये की बचत के बाद आप इस फोन को 2,899 रुपये में ले सकेंगे।
5. शानदार डिस्प्ले और स्टाइलिश डिजाइन वाले इस 5G स्मार्टफोन का नाम है आईकू जेड6 5जी (iQOO Z6 5G) यह स्मार्टफोन आपको सेल में 20,990 रुपये की जगह 16,999 रुपये में उपलभ्ध कराया जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर के 12,100 रुपये की छूट के बाद आपके लिए इसकी कीमत 4,899 रुपये होगी।