जल्द कर लें खरीदारी, 9000 रुपये तक सस्ता हो गया है सोना, जानिए गोल्ड रेट

सोना चांदी की कीमतें लगातार घटती बढ़ती रहती है। यदि आप सोना चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं तो बाजार में हो रहे उतार चढ़ाव के बारे में जानना बेहद जरूरी है। आज यानी मंगलवार को सोने की कीमतों में 491 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसी के साथ 999 शुद्धता वाले सोने का दाम 47484 रुपये प्रति 10 ग्राम है और चांदी की कीमतों में भी उछाल आया है। 1090 रुपये की बढ़त के साथ आज 999 शुद्धता वाली चांदी का भाव 63977 रुपये प्रति किलोग्राम है।

पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। अब सोना अक्टूबर वायदा MCX पर 47250 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 8950 रुपये सस्ता मिल रहा है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड का रेट 4748.00 रुपये प्रति एक ग्राम है। इसी के साथ 22 कैरेट गोल्ड का रेट 4350.00 रुपये प्रति एक ग्राम पर है। कल 999 शुद्धता वाले सोने का दाम 46993 रुपये प्रति ग्राम पर बंद हुआ था और 999 शुद्धता वाली चांदी का भाव 62887 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co पर देख सकते हैं।