दिल्ली में आज से प्रॉपर्टी खरीदना और बेचना हुआ महंगा

क्या आप भी राजधानी दिल्ली में प्रॉपर्टी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको तगडा झटका लगने वाला है. दरअसल दिल्ली में प्रॉपर्टी खरीदने पर सर्किल रेट में जो 20 फीसदी की छूट दी जा रही थी अब उसे दिल्ली सरकार ने खत्म करने का फैसला लिया गया है.

दिल्ली सरकार के सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली के रेवेन्यू विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सर्कल रेट पर दी जा रही 20 फीसदी छूट को समाप्त करने का फैसला किया गया है और अब एक जुलाई से वही सर्कल रेट लागू होंगे, जो 2014 में नोटिफाई किए गए थे यानी अब सर्कल रेट के आधार पर ही प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन के लिए शुल्क की गणना की जाएगी.

इस सिलसिले में एसडीएम हेडक्वॉर्टर बलराम मीणा ने गुरुवार को औपचारिक आदेश जारी कर दिए.

संपत्ति श्रेणी सर्किल रेट

नोट: यह सर्किल रेट रुपए प्रति वर्ग मीटर है।

बता दें कि दिल्ली सरकार ने पहली बार कोरोना महामारी के चलते सुस्त अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने और प्रॉपर्टी बाजार को आगे बढ़ाने के लिए 1 अप्रैल 2021 से 30 सितंबर 2021 तक सर्किल रेट में 20 फीसदी छूट की घोषणा की थी.