By Election Voting in MP: शांतिपूर्ण वोटिंग के लिए CRPF की 50 कंपनियां होंगी तैनात
रैगांव, खंडवा संसदीय क्षेत्र सहित पृथ्वीपुर, जोबट विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में 30 अक्टूबर को शांतिपूर्ण मतदान के लिए केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल की 50 कंपनियां तैनात होंगी। 17 कपंनियां आ चुकी हैं और 37 कंपनियां आज-कल में आ जाएंगी। इसके साथ ही प्रदेश के सुरक्षा बल और होमगार्ड को भी तैनात किया जा रहा है। मतदान सुबह सात से शाम छह बजे तक होगा।
आखिरी एक घंटे में उन वोटर्स को मतदान करने का मौका मिलेगा, जो 80 साल से अधिक आयु के हैं या कोरोना संक्रमित या फिर संदिग्ध हैं।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के अधिकारियों ने कहा कि उपचुनाव के लिए मतदान दो हजार 910 मतदान केंद्रों पर होगा। एक हजार से अधिक मतदाताओं की वजह से 543 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 24 हजार कर्मचारी मतदान केंद्रों पर तैनात होंगे। खंडवा संसदीय क्षेत्र के नेपानगर, बुरहानपुर और भीकनगांव के साथ पृथ्वीपुर और जोबट विधानसभा क्षेत्र महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और गुजरात की सीमा से लगे हैं।
मतदान के दिन कहीं भी कानून व्यवस्था की स्थिति न बने, इसके लिए केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल की 50 कंपनियां तैनात की जा रही हैं। इसमें 17 कंपनियां आ चुकी हैं और बाकी आज-कल में चुनाव क्षेत्रों में पहुंच जाएंगी। इसके अलावा राज्य के सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल के साथ और होमगार्ड भी तैनात किए जा रहे हैं। वहीं कुछ मतदान केंद्रों पर केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल मौजूद रहेगा।