बंगाल में 30 सितंबर को होंगे विधानसभा के उपचुनाव, सीएम ममता के विधानसभा पहुंचने का रास्ता साफ
केंद्रीय चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा के उपचुनावों की तारीखों की घोषणा की है। चुनाव आयोग ने 30 सितंबर को पश्चिम बंगाल के भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव कराने का फैसला किया है। साथ ही इसी तारीख को पश्चिम बंगाल के समसेरगंज, जंगीपुर और पिपली (ओडिशा) में भी उपचुनाव होंगे।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव आयोग से लगातार उपचुनाव कराने की मांग कर रही थी। ममता बनर्जी ने हाल ही कहा था कि राज्य में कोरोना की स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रण में है, इसलिए अब चुनाव आयोग को उपचुनाव का एलान करना चाहिए।
सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भाजपा के शुभेंदू अधिकारी से नंदीग्राम सीट से हारने के बाद अब अपने गृह क्षेत्र भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ सकती हैं।
बता दें कि विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद इस निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल करने वाले वरिष्ठ नेता शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, ताकि ममता बनर्जी का अपने पुराने निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ सकें।
ममता बनर्जी के लिए यह उपचुनाव बहुत महत्व रखता है। दरअसल संविधान के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति विधायक या सांसद नहीं है और वह मंत्रिपद पर आसीन होता है तो उसके लिए छह महीने में विधानसभा या विधानपरिषद या संसद के दोनों सदनों में से किसी एक सदन का भी सदस्य बनना अनिवार्य है। यदि मंत्री ऐसा नहीं कर पाता है तो छह महीने बाद वह पद पर बना नहीं रह सकता है । ऐसे में ममता बनर्जी के लिए यह उपचुनाव जीतना बहुत जरुरी है।