NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
क्या फिर से दस्तक दे सकता है कोरोना? मुंबई के सांताक्रूज में XE वैरिएंट का दूसरा मामला

महाराष्ट्र के बाद कोरोना के नए सब वैरिएंट XE ने गुजरात में दस्तक दे दिया है। ओमिक्रॉन के इस खतरनाक वैरिएंट का दूसरा मामला मुंबई में मिला है। इसके साथ ही देश में अब XE वैरिएंट के कुल तीन मामले हो गए हैं। हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पहले केस को लेकर गड़बड़ी की आशंका जताई थी मगर मुंबई शहर के नागरिक निकाय बीएमसी ने शनिवार को पुष्टि की है कि मुंबई में इस नए वैरिएंट के मामले पाए गए है।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को बीएमसी ने इस बात की पुष्टि की थी कि कोरोनवायरस के नए सब वैरिएंट XE का कंफर्म मामला मिला है। मिली जानकारी के मुताबिक, 67 वर्षीय शख्स जो की सांताक्रूज शहर का रहने वाला है में इस वैरिएंट की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि इस शख्स ने कोरोना के दोनों डोज ले लिया था।

बताते चलें कि कोरोना के इस नए सब वैरिएंट को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ओमिक्रॉन का वैरिएंट बताया है, जो 10 गुना ज्यादा तेज़ी से फैलता है।

11 मार्च को वडोदरा गया था शख्स
बीएमसी के मुताबिक, 11 मार्च को वह व्यक्ति वडोदरा गया था और होटल में एक बैठक के बाद उसकी तबीयत ख़राब हो गई। जिसके बाद उस व्यक्ति ने कोरोना जांच कराई जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। मगर कोरोना के लक्षण नजर नहीं आने पर वह मुंबई वापस चला आया। अब उसके कोरोना जांच के सैंपल की स्क्रीनिंग की गई तो रिपोर्ट में XE वैरिएंट की पुष्टि हुई है।