बुधवार, मार्च 29, 2023

क्या डायबिटीज कंट्रोल करने में मदद कर सकती हैं सहजन की पत्तियां? आइए जानते है

सहजन स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। सहजन को कई नामों से भी जाना जाता है जैसे, मोरिंगा, सहजना, सुजना, मुनगा आदि। जिस तरह सहजन सेहत के लिए लाभदायक है ठीक उसी तरह इसकी पत्तियां भी हमारे स्वास्थ्य के लिए किसी खजाना से कम नहीं है।

क्लोरोफिल, विटामिन सी, प्रोटीन, कैल्शियम से भरपूर सहजन कई बीमारियों को बचाने में कारगर होता है। इसके सेवन से डायबिटीज, कैंसर, हाई ब्लड प्रेशर, दिल से जुड़ी बीमारी, आंखों की बीमारी, गठिया जैसी बीमारी से राहत मिलती है। अगर आप भी डायबिटीज, कैंसर, हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारी से पीड़ित और इन सब से निजात पाना चाहते हैं तो आप सहजन की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं की सहजन की पत्तियां हमारे सेहत के लिए किस तरह से लाभकारी है।

ब्लड शुगर रहेगा कंट्रोल

सहजन की पत्तियां ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में काफी कारगर माना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि सहजन की पत्तियों में एंटी-डायबिटीज गुण मौजूद होते हैं जोकि डायबिटीज मरीजों के लिए बेहद लाभकारी हो सकता है। इसलिए शुगर मरीज इनका सेवन जरूर करें।

हाई ब्लड प्रेशर

सहजन की पत्तियां हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में सहायक होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें पोटैशियम अधिक मात्रा में पाई जाती है, जो ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद कर सकती है। इसके अलावा यह ब्लड वेसल्स को भी ठीक से काम करने में मदद करती है। अगर आप हाई ब्लड प्रेशर के मरीज है तो इसे अपनी डाइट में शामिल कर ब्लड प्रेशर को कंट्रोल कर सकते हैं।

कैंसर के लिए

सहजन की पत्तियां कैंसर जैसी बीमारियों से बचने के लिए भी काफी अहम माना जाता है। दरअसल, इसमें एंटीऑक्सीडेंट, जिंक, विटामिन सी जैसे कई पोषक तत्व होते हैं जोकि कैंसर मरीजों के लिए लाभकारी हो सकते हैं।

लोकप्रिय

प्रधानमंत्री ने प्रसिद्ध अभिनेता एवं पूर्व सांसद इनोसेंट वरीद ठेक्केथाला के निधन पर शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रसिद्ध अभिनेता एवं पूर्व सांसद इनोसेंट वरीद ठेक्केथाला के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। अपने एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री...

मुंबई में 28 मार्च, 2023 को आयोजित हो रही पहली व्यापार और निवेश कार्य समूह (टीआईडब्‍ल्‍यूजी) की बैठक के दौरान जी20 व्यापार वित्त सहयोग...

भारत की जी20 अध्‍यक्षता के तहत पहली व्यापार और निवेश कार्य समूह (टीआईडब्‍ल्‍यूजी) की बैठक 28 से 30 मार्च, 2023 तक मुंबई में आयोजित...

दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत 31,000 से अधिक रोजगार जुटाए जाने से ग्रामीण रोजगार को काफी बढ़ावा मिलेगा

ग्रामीण रोजगार को अधिक बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय 19 कैप्टिव नियोक्ताओं के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर कर रहा है,...

केंद्र सरकार ने तुअर दाल के भंडार की ताजा स्थिति की निगरानी के लिए समिति का गठन किया

उपभोक्ता कार्य विभाग ने अपर सचिव निधि खरे की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है। यह समिति राज्य सरकारों के साथ मिलकर...
NewsExpress