कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, कहा- मैं अपमानित महसूस कर रहा हूं
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। शनिवार की शाम उन्होंने चंडीगढ़ के राज भवन में राज्यपाल बनवारीलाल से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफ़ा सौंपा। राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि मैंने सुबह ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का निर्णय कर लिया था।
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने सुबह कांग्रेस अध्यक्ष से बात की थी और मैंने उन्हें कह दिया था कि मैं इस्तीफा दे रहा हूं।
मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्हें(कांग्रेस अध्यक्ष) जिसपर विश्वास है उसे मुख्यमंत्री बनाए: कैप्टन अमरिंदर सिंह pic.twitter.com/23Ei4KEwEw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2021
कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि मैंने अब मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्हें(कांग्रेस अध्यक्ष) जिसपर विश्वास है उसे मुख्यमंत्री बनाए। पिछले कुछ महीनों मे तीसरी बार ये हो रहा है कि विधायकों को दिल्ली में बुलाया गया। मैं समझता हूं कि अगर मेरे ऊपर कोई संदेह है, मैं सरकार चला नहीं सका, जिस तरीके से बात हुई है मैं अपमानित महसूस कर रहा हूं।
इस्तीफ़े के बाद कैप्टन ने कहा कि फ्यूचर पॉलिटिक्स हमेशा एक विकल्प होती है और जब मुझे मौका मिलेगा मैं उसका इस्तेमाल करूंगा।
वहीं दूसरी तरफ पंजाब कांग्रेस में जारी विवाद को लेकर बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमला बोल रही है। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर लिखा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र दिया है इसकी पटकथा तो उसी दिन लिख दी गयी थी जिस दिन नवजोत सिंह सिधु का कांग्रेस में प्रवेश हुआ था क्योंकि जहां-जहां पांव पड़े ‘संतन’ के तहां-तहां बंटाधार।
बता दें कि पिछले कुछ महीनों से पंजाब कांग्रेस में खुलकर कलह देखने को मिल रही है। कैप्टन अमरिंदर सिंह और पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के बीच जारी मतभेद के बीच कांग्रेस आलाकमान ने आज शाम 5 बजे बैठक बुलाई थी। इस बैठक के बाद ही कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस्तीफ़ा दिया है।