संजू सैमसन के भारतीय टीम से अंदर-बाहर होने पर खुलकर बोले कप्तान रोहित शर्मा, कही ये बड़ी बात

विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने भारत के लिए एक वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेला हैं। साल 2015 में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले सैमसन अब तक कई बार टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए सैमसन भारतीय टीम का हिस्सा हैं, मगर क्या उनको प्लेइंग XI में खेलने का मौका मिलेगा? इसको लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 सीरीज शुरू होने से पहले खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि सैमसन के अंदर स्किल्स और टैलेंट दोनों है, मगर उन्हें सीखना होगा कि इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है।

रोहित ने सैमसन की तारीफ करते हुए कहा कि वह बहुत ही टैलेंटेड है । उन्होंने कहा कि, ‘सैमसन के बारे में बात करूं तो मुझे लगता है कि आप सभी को पता है कि उसमें कितना टैलेंट है। हमने जब भी आईपीएल में या अन्य टूर्नामेंट में उसे बल्लेबाजी करते हुए देखा, उसने ऐसी पारियां खेली जहां सभी लोग उसकी शानदार बल्लेबाजी के दीवाने हो गए है।’

रोहित ने कहा कि, ‘सैमसन के पास सफल होने के लिए सभी जरूरी स्किल्स हैं। बहुत लोगों के पास स्किल्स और टैलेंट होता है मगर सबसे ज्यादा अहम यह होता है कि आप उसका इस्तेमाल कैसे और कब करते हैं और मुझे लगता है कि यह उसे समझना होगा कि उसे अपने टैलेंट का कैसे इस्तेमाल कैसे करना है और वह कैसे इसका फायदा ज्यादा से ज्यादा उठा सकता है।’ रोहित ने अलग-अलग प्रकार के शॉट खेलने की क्षमता को के लिए भी सैमसन की तारीफ की खासकर बैक फुट शॉट।