ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में कार ने पांच स्टूडेंट्स को मारी टक्कर, एक की मौत

ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में आज एक कार ने 5 स्टूडेंट्स (students) को टक्कर मार दी. इनमें से एक छात्र आयुष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 4 छात्र घायल हैं जिसमे से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। टक्कर के बाद कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। हादसे के शिकार स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग (Engineering) और मैनेजमेंट (mangement) के छात्र हैं।

पुलिस ने बताया कि जहाँ हादसा हुआ, वह एरिया सुनसान था। ऐसे में टक्कर मारने के बाद कार ड्राइवर कार को भगा ले गया। आसपास कोई था भी नहीं। ऐसे में काफी देर तक छात्र सड़क पर पड़े तड़पते रहे। कुछ देर बाद उसी रोड से एक बाइक सवार निकला। उसने सड़क पर बेहोश और दर्द से कराहते छात्रों को देखा। अंधेरा होने के कारण उसे कुछ समझ नहीं आया। वह भी वहां से चला गया। आगे कुछ दूरी पर चौकी इंचार्ज केदार सिंह टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। बाइक सवार युवक ने केदार सिंह को बताया कि पीछे एक्सीडेंट हो गया है। कई छात्र-छात्राएं सड़क पर बेहोश पड़े हुए हैं। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

हादसे में घायल एक छात्रा ने पुलिस को बताया कि जिस कार ने टक्कर मारी, वह सफेद रंग की थी। कार इतनी तेजी से आई कि किसी को संभलने तक का मौका नहीं मिला। आयुष सबसे आगे चल रहा था। सबसे तेज उसे टक्कर लगी। वह उछलकर दूर जा गिरा। इसके बाद हम लोग बेहोश हो गए।

मरने वाले छात्र का नाम आयुष है, और उसे कैलाश हॉस्पिटल में ले जाया गया जहाँ इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया गया। जबकि अन्य स्टूडेंट्स के नाम अंजलि यादव (एमबीए, जीएल बजाज) आदित्य (एमबीए, जीएल बजाज) ईशा (एमबीए, हाईटेक बिजनेस स्कूल) और वैष्णवी (बीटेक यूनिटेक कॉलेज) हैं.

खबर सुनने के बाद परिजन रात को ही पहुंच गए थे। मृतक के पिता ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया है और उन्होंने पुलिस को बताया है कि आयुष के शव का पोस्टमॉर्टम न कराया जाए।