दिल्ली के इस मार्केट में सिर्फ 500 रुपये में मिल रहे हैं कार के टायर
जब कार में कोई खराबी आ जाती है तो उसमें नए पार्ट्स लगवाने में बहुत खर्च आता है। क्योंकि जैसे तैसे करके कार तो खरीद ली जाती है, लेकिन इस प्रकार के जो खर्च आते हैं ये आम आदमी के लिए काफी परेशानी पैदा कर देते हैं।
अगर आपकी भी कार में कोई खराबी आ गई है, किसी प्रकार के पार्ट्स बदलवाने हैं या फिर टायर घिस गए हैं तो उन्हें बदलवाना है…ये सब कुछ दिल्ली के एक बाजार में बेहद ही कम कीमत में हो सकता है। जहां आपको हजारों रुपये खर्च करके किसी पार्ट को बदलवाना होता है वहीं इस मार्केट में कुछ 100 रुपये देकर ये काम आसानी से हो सकता है।
भारत की राजधानी दिल्ली में एक ऐसा बाजार मौजूद है, जहां पर कार और दुपहिया वाहन से संबंधित सभी सामान आधी से भी बहुत कम कीमत में मिल जाता है। इस मार्केट से आप कार या बाइक की एसेसरीज बेहद ही कम कीमत में खरीद सकते हैं, जहां शोरूम पर ये पार्ट महंगे मिलते हैं वहीं ये बाजार इन्हीं पार्ट्स को बजट से भी कम कीमत में उपलब्ध करवाता है।
दिल्ली के गोकलपुरी शाहदरा में ये मार्केट मौजूद है, अगर आप मेट्रो से जाना चाहते हैं तो शाहदरा मेट्रो स्टेशन उतर कर ऑटो ले सकते हैं और आसानी से इस मार्केट में पहुंच जाएंगे। यहां पर आपको पार्ट्स की कीमत अधिक बोली जाएगी, लेकिन बार्गेनिंग करने के बाद कीमत बेहद कम हो जाती है।
इस बाजार में ज्यादातर प्रोडक्ट्स सेकंड हैंड मिलते हैं और इसी कारण ये पार्ट्स बेहद कम कीमत में उपलब्ध होते हैं। आप चाहें तो नया भी ले सकते हैं और नए की भी कीमत अन्य बाजारों से काफी कम होती है।
अगर आपको बाइक में टायर लगवाना है इस बाजार में अच्छी कंडीशन का टायर 200 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल जाएगा। अगर कार में टायर लगवाना है तो कार का टायर 500 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल जाएगा। जितने रुपये में टायर की ट्यूब भी नहीं आती है उतने रुपये में यहां टायर मिल जाते हैं। बाइक के अन्य पार्ट्स जैसे गार्ड, कवर, स्पेयर पार्ट्स, लाइट्स जैसी चीजें बहुत ही कम कीमत में मिल जाती हैं।