सपा विधायक अबू आजमी के खिलाफ हुआ केस दर्ज, कोरोना नियमों को तोड़कर बर्थडे मनाने का लगा आरोप
देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर की मार से अब तक उबर नहीं पाया है, कोरोना वायरस जैसी जानलेवा बीमारी की वजह से आम लोगों पर कोरोना की पाबंदियां लागू हैं, लेकिन नेताओं के सभाएं, रैलियां, जन्मदिन, और समारोह लगातार जारी हैं।
समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक अबु आसिम आजमी के खिलाफ कोविड-19 नियमों को तोड़कर बर्थडे मनाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।
बता दें कि सपा विधायक ने अपने 66वें जन्मदिन के मौके पर रथ से भव्य शोभायात्रा निकाली गई, उनके जन्मदिन पर तलवार से केट भी काटा गया। कोरोना गाइडलाइंस के साथ सोशल डिस्टनसिंग की भी धज्जियां उड़ाई गयी है।
कल अबू आजमी के जन्मदिन के मौके पर बर्थडे पार्टी के दौरान उनके समर्थकों के मुंह पर न तो मास्क था और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया। अब पुलिस ने अबू आजमी समेत कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
रैली में शामिल थे सैकड़ों कार्यकर्ता
बर्थडे का वीडियो सामने आने के बाद शिवाजी नगर पुलिस ने सपा विधायक अबु असीम आजमी सहित 18 समर्थकों के खिलाफ पेंडेमिक एक्ट सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया है कि अबू आजमी और सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ तलवार से केक काटने और कोरोना रोकथाम नियमों का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है। उनके सैकड़ों कार्यकर्ता रैली में शामिल हुए थे, इस दौरान कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ ने पटाखे भी फोड़े।
महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामले
बता दें कि रविवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 5,508 नए मामले सामने आए है और 151 मरीजों की मौत दर्ज की गई है।