मुनमुन दत्ता पर SC- ST एक्ट के तहत केस दर्ज

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबिता जी का किरदार निभा कर लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली मुनमुन दत्ता के ऊपर SC – ST एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। उनके ऊपर जाति सूचक शब्द के इस्तेमाल का आरोप है।

नेशनल अलायंस फॉर दलित ह्यूमन राइट्स के संयोजक रजत कलसन की शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज की गई है। कलसन ने 11 मई को दत्ता के खिलाफ हांसी पुलिस को एक शिकायत दी थी और वीडियो के साथ एक कॉम्पैक्ट डिस्क भी बनाई थी जिसमें उन्होंने अनुसूचित जाति के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। दत्ता ने एक मेकअप वीडियो में कहा कि वह अच्छी दिखना चाहती थीं और एक विशेष अनुसूचित जाति का उल्लेख करते हुए कहा कि वह उनकी तरह नहीं दिखना चाहती थीं।

क्या है पुरा मामला?

दरअसल, कुछ दिनों पहले मुनमुन दत्ता का एक वीडियो वायरल हुआ था। उस वीडियो में वे खास जाति के ऊपर में टिप्पणी करती नज़र आती है। उनके इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों का गुस्सा फुट गया, कई लोग लगातार उनके ऊपर करवाई और गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

मुनमुन ने मांगी माफी

मामले के तूल पकड़े ही मुनमुन ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी थी। मुनमुन ने एक नोट में लिखा था, ‘यह एक वीडियो के संदर्भ में है जिसे मैंने कल पोस्ट किया था। जहां मेरे द्वारा इस्तेमाल किए गए एक शब्द का गलत अर्थ लगाया गया है। यह अपमान, धमकी, या किसी की भावनाओं को चोट पहुंचाने के इरादे से कभी नहीं कहा गया था। भाषा की सीमित जानकारी के कारण, मुझे उस शब्द के अर्थ के बारे में गलत जानकारी थी।’ 

ये भी पढ़े – वैक्सीनेशन कराने वालों के लिए मास्क पहनना जरूरी नहीं, अमेरिक राष्ट्रपति ने की सीडीसी के नए दिशा-निर्देशों की प्रशंसा