अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष पर सीबीसी गोवा की मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का समापन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश ए.एम. अहमदी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट में कहा;
“भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश, ए.एम. अहमदी जी के निधन से दु:खी हूं। अधिवक्ता और न्यायाधीश के रूप में उनका विशिष्ट करियर रहा। उन्होंने हमारी न्यायपालिका को और अधिक असरदार बनाने में उल्लेखनीय योगदान दिया। उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं। उनकी आत्मा को शांति मिलें।”
Pained by the passing away of former Chief Justice of India, Shri AM Ahmadi Ji. He had a distinguished career as a lawyer and a Judge. He made a noteworthy contribution towards making our judiciary more effective. Condolences to his family. May his soul rest in peace.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 3, 2023