सीबीडीटी ने स्वच्छता और लंबित मामलों के निपटान के लिये शुरू किये गये विशेष अभियान 2.0 के तहत दिसंबर 2022 से जुलाई 2023 तक 46 हजार से अधिक लोक शिकायतों और 7 हजार शिकायत अपीलों का समाधान किया
भारत सरकार ने सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता और लंबित मामलों के निपटारे के लिये 02 अक्टूबर 2022 से 31 अक्टूबर 2022 तक विशेष अभियान 2.0 की शुरूआत की। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आयकर विभाग के अधीनस्थ कार्यालयों के साथ इस विशेष अभियान 2.0 में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
विशेष अभियान 2.0 के उत्साह को आगे बढ़ाते हुये सीबीडीटी ने अभियान के दौरान लोक शिकायतों के समाधान के लिये उठाये गये सकारात्मक कदमों को आगे भी जारी रखने का संकल्प लिया। इसी के भाग के तौर पर विभाग ने दिसंबर 2022 से लेकर जुलाई 2023 तक सीपीग्राम्स पोर्टल पर 46 हजार से अधिक जन शिकायतों का समाधान किया और लगभग 7 हजार शिकायत अपीलों का निपटारा किया।
विशेष अभियान 2.0 के तहत सीबीडीटी चेयरमैन श्री नितिन गुप्ता ने 31 अक्टूबर 2022 को एक नई पहल ‘हरित आयकर’ (आयकर विभाग द्वारा हरित उपलब्धि संकल्प) की शुरूआत की। इसका उद्देश्य हरित कवर को बढ़ाना है जिसके लिये उन्होंने भारत-पाकिस्तान सीमा पर अटारी के नजदीक सूक्ष्म वन श्रृंखला ‘आयकर अरण्य’ का उद्घाटन किया और पौधारोपण किया। उन्होंने आयकर विभाग के भवनों और अन्य सार्वजनिक क्षेत्रों के आसपास हरित क्षेत्र बढ़ाने और सूक्ष्म-वन श्रृंखला खड़ी करने के लिये विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को ‘हरित आयकर’ के उद्देश्यों को हासिल करने की दिशा में काम करने को प्रोत्साहित किया।
‘हरित आयकर’ अभियान के तहत दिसंबर 2022 से जुलाई 2023 के बीच 103 छोटे वन क्षेत्रों का सृजन किया गया। इस तरह के सूक्ष्म वन देशभर में 1.5 लाख वर्गफुट से अधिक क्षेत्र में स्थापित किए गए। विभाग के इस तरह के प्रयासों को विभाग के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के जरिये विशिष्ट रूप से दर्शाया गया और औसतन हर महीने चार ट्वीट हैशटैग #HARIT_Aaykar के साथ किये गये। इसके अलावा विभाग ने अपने सभी आधिकारिक कार्यक्रमों में सभी अतिथियों का स्वागत गमले में लगे पौधों और पर्यावरण अनुकूल सामग्री में लिपटे फूलों से करने की पहल भी की है।
वर्तमान में चल रहे अभियान को जारी रखते हुये सीबीडीटी 02 अक्टूबर 2023 से शुरू होने वाले विशेष अभियान 3.0 के लिये भी तैयारी कर रहा है।