NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
CBSE 12वीं क्लास का रिजल्ट हुआ जारी, इतने छात्र हुए पास, ऐसे करें चेक

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शुक्रवार को 12वीं क्लास के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। अगर 12वीं क्लास के छात्र अपना रिजल्ट चेक करना चाहते हैं, तो बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा results.gov.in पर भी 12वीं कक्षा के रिजल्ट जारी हुए हैं, लेकिन ज्यादा ट्रैफिक की वजह से वेबसाइट क्रैश हो गई है। 10वीं का रिजल्ट भी आज ही आएगा।

वहीं मीडिया में जारी रिपोर्ट के अनुसार इस बार परीक्षा में 92.71% छात्र पास हुए हैं। वहीं रिजल्ट को टर्म 1 और टर्म 2 की परीक्षा में छात्रों के प्रदर्शन के आधार बनाया गया है, जिनमें टर्म 1 परीक्षा को 30% वेटेज और टर्म 2 को 70% वेटेज दिया गया है। छात्र अपने परिणाम की जांच डिजिलॉकर के जरिए भी कर सकते हैं। वहीं CBSE की कक्षा 10वीं का रिजल्ट भी आज ही आने की संभावना है।

वहीं CBSE द्वारा जारी किये गए इस बार के 12वीं के रिजल्ट के अनुसार 1.32 लाख स्टूडेंट्स ने 90% से ज्यादा नंबर हासिल किए, 33 हजार ऐसे छात्र हैं जिन्होंने 95% से अधिक नंबर हासिल किए हैं। लड़कों के मुकाबले ज्यादातर लड़कियों ने रिजल्ट में बाजी मारी। लड़कियों का लड़कों के मुकाबले रिजल्ट 3.29% ज्यादा रहा।

CBSE के अनुसार त्रिवेंद्रम का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा। यहां 98.83% छात्र पास हुए हैं, जबकि प्रयागराज का रिजल्ट सबसे खराब रहा। यहां करीब 83.71% छात्रों ने 12वीं क्लास पास करी है।

इन वेबसाइट पर भी चेक करें रिजल्ट
cbse.gov.in
cbseresults.nic.in
results.gov.in
parikshasangam.cbse.gov.in
digilocker.gov.in

ऐसे चेक करें रिजल्ट
• सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
• इसके बाद होम पेज पर दिखाई दे रहे 10वीं या 12वीं के रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
• अब यहां आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
• यह पेज खुलने के बाद यहां मांगी जा रही जानकारी जैसे अपना रोल नंबर, DOB आदि डालें और सबमिट पर क्लिक करें।
• आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।