बोर्ड परीक्षा ऑनलाइन नहीं- आज होगा तारीख़ का ऐलान

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं कराने के लिए उत्सुक है। इसी के साथ शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक आज शाम 6 बजे बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान करेंगे। इसी के साथ आपको बता दें कि बुधवार को सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी गई थी। इसमें उन्होंने साफ किया कि बोर्ड परीक्षाएं ऑनलाइन नहीं होंगी बल्कि इन्हें कोरोना प्रोटोकॉल के तहत आयोजित की जाएगी।

तारीखों से छात्रों का भ्रम होगा खत्म

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि सभी छात्र सीबीआई बोर्ड परीक्षा के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वर्तमान महामारी को देखते हुए कई अभिभावकों, शिक्षकों और छात्रों से सलाह लेने के बाद परीक्षाओं की तारीखों को तय किया गया है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि उनके सुझावों और भविष्य की परिस्थितियों को देखते हुए नए साल की पूर्व संध्या पर ही हम सीबीआई बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान करेंगे और इसी के साथ सबका ब्रह्म खत्म हो जाएगा।

ऑनलाइन परीक्षा करवाने पर कोई विचार नहीं

उन्होंने यह भी कहा कि अन्य मंत्रालय के साथ हमारा संवाद लगातार चल रहा है। कोविड-19 पूरी दुनिया में फैल चुका है। इन सभी कठिनाइयों के दौरान हमने बहुत सारे काम ऑनलाइन भी किए हैं। लेकिन हमारा लक्ष्य अंतिम पंक्ति के छात्र तक पहुंचना है। इसलिए जैसे पहले परीक्षाएं आयोजित की जाती थी उसी तरह आयोजित करने का विचार अब भी है। हम ऑनलाइन परीक्षा करवाने पर विचार नहीं कर रहे हैं।

शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि परीक्षा गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा निर्देशों के अनुसार ही आयोजित की जाएगी। केंद्र मंत्री ने कहा कि परामर्श के आधार पर, दिशा निर्देशतैयार किए जाएंगे जो आगे स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ-साथ गृह मंत्रालय द्वारा भी तैयार किए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि छात्रों की सुरक्षा उनके लिए प्राथमिकता है। पोखरियाल जी ने कहा कि सरकार पूरी तरह से सतर्क है और नए स्ट्रेन को लेकर पूरी तरह से तैयार है।

Author: Kanchan Goyal

जुलाई तक नार्मल हो जाएगा कोरोना