CDAC Recruitment 2021: नोएडा में 72 सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कल तक

CDAC Recruitment 2021:सीडैक नोएडा में सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका हैं। भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन सेंटर फॉर डेवेलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (सीडीएसी) द्वारा विज्ञापित 72 पदों की भर्ती के लिए आवेदन का आखिरी तारीख कल, 23 फरवरी 2021 को समाप्त होने जा रही है। सॉफ्टवेयर डिजाइन, डेवेलपमेंट, सोल्यूशन आर्किटेक्ट, मोबाइल अप्लीकेशन डेवेलपमेंट जैसे वर्क कर रहे प्रोफेशनल्स इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। सीडैक द्वारा विज्ञापित इन पदों के लिए संविदा के आधार पर भर्ती की जानी है, जिसकी अवधि अधिकतम दो वर्ष होगी।

सीडैक नोएडा में निकली 72 पदों के लिए भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार सेंटर की ऑफिशियल वेबसाइट, cdac.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्मय से आवेदन कर सकते हैं।

दूसरी तरफ जो उम्मीदवार पहले से ही किसी सरकारी विभाग में कार्यरत हैं और सीडैक भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक हैं, उन्हें ऑफलाइन आवेदन करना होगा। इन उम्मीदवारों को निर्धारित नियमों के अनुसार अपना आवेदन इस पते पर जमा कराना होगा – ग्रुप कोऑर्डिनेटर (एचआर), सीडैक, अनुसंधान भवन, सी-56/1, इंस्टीट्यूशनल एरिया, सेक्टर – 62, नोएडा – 201309 (उत्तर प्रदेश)।

यहाँ करे ऑनलाइन आवेदन


ये भी पढ़े: उत्तर प्रदेश बजट: मायावती ने बताया यूनियन बजट की तरह ही निराशाजनक


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn & WhatsApp