केंद्र ने 21 जून से वैक्सीन फ्री सप्लाई करने को कह तो दिया है, लेकिन सवाल है कि 21 जून के बाद भी वैक्सीन कहां से आएगी: अरविंद केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिरसपुर में दिल्ली सरकार के ऑक्सीजन स्टोरेज और जेनरेशन प्लांट का दौरा किया। मुख्यमंत्री ने कहा, “दिल्ली में 171 टन क्षमता के ऑक्सीजन स्टोरेज टैंक बन चुके हैं।” इस दौरान वैक्सीन से जुड़े पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने कहा है 21 जून के बाद वो पूरे देश में वैक्सीन फ्री सप्लाई करेगी, केंद्र सरकार ने ये सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद और दबाव में किया है लेकिन देर आए, दुरुस्त आए। लेकिन 21 जून के बाद भी वैक्सीन कहां से आएगी ये बहुत बड़ा सवाल है, वैक्सीन की भारी कमी है।
केंद्र सरकार ने कहा है कि 21 जून के बाद वो पूरे देश में वैक्सीन फ्री सप्लाई करेगी, केंद्र सरकार ने ये सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद और दबाव में किया है लेकिन देर आए, दुरुस्त आए। लेकिन 21 जून के बाद भी वैक्सीन कहां से आएगी ये बहुत बड़ा सवाल है, वैक्सीन की भारी कमी है: दिल्ली CM pic.twitter.com/6YZ9Z6FLOu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2021
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोरोना के 337 नए मामले सामने आए और इस दौरान 36 लोगों की मौत भी हुई है. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामले भी 5 हजार के नीचे आ गए हैं। दिल्ली में अभी 4511 सक्रिय मरीज हैं। 23 मार्च के बाद यह पहली बार है जब देश की राजधानी में एक्टिव मामले इतने कम हैं। 23 मार्च को एक्टिव केस 4411 था।
दिल्ली में अब संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 14,30,128 हो गया है और अब तक 24,704 लोगों की जान जा चुकी है। राजधानी में फिलहाल पॉजिटिविटी रेट 0.46% फीसदी पर आ गया है। दिल्ली में अब रिकवरी रेट 97.95 हो गया है। राजधानी में अब तक 14,00,91 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।