केंद्र 10 शहरों में हथकरघा डिजाइन संसाधन केंद्र स्थापित करेगा: कपड़ा मंत्रालय
कपड़ा मंत्रालय ने कहा कि हथकरघा क्षेत्र की मदद करने के लिए राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) द्वारा दस और डिजाइन संसाधन केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं।
ये केंद्र कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कन्नूर, इंदौर, नागपुर, मेरठ, भागलपुर और पानीपत में बुनकर सेवा केंद्रों में स्थापित किए जा रहे हैं। इससे बुनकरों, निर्यातकों, निर्माताओं और डिजाइनरों को नमूना / उत्पाद प्रारूप तैयार करने और उसे विकसित करने के लिए डिजाइन रिपॉजिटरी तक पहुंचने में सुविधा होगी।
इन्हें चरणबद्ध तरीके से स्थापित किया जाएगा।
दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, जयपुर और वाराणसी में बुनकर सेवा केंद्रों पर ऐसे डिजाइन केंद्र पहले ही स्थापित किए जा चुके हैं।
मंत्रालय ने कहा कि समय के साथ, प्रत्येक बुनकर सेवा केंद्र ने बड़ी संख्या में हथकरघा डिजाइन और नमूने जमा किए हैं।
वर्ष 1986 में स्थापित, निफ्ट देश में फैशन शिक्षा का अग्रणी संस्थान है।