केंद्र ने लॉटरी संबंधित फर्ज़ी मेसेज व कॉल को लेकर दी चेतावनी; कहा- बैंक डिटेल साझा न करें

केंद्र सरकार ने उसके नाम से आ रहे लॉटरी संबंधित संदिग्ध मेसेज, ईमेल व कॉल को लेकर चेतावनी दी है।

सरकार ने कहा, “ऐसे फर्ज़ी लॉटरी संबंधित मेसेज, कॉल और ईमेल से सावधान रहें…ये ठगों द्वारा आर्थिक धोखाधड़ी के प्रयास होते हैं।”

सरकार के मुताबिक, “अपनी निजी जानकारी, बैंक डिटेल आदि साझा न करें…स्पैम मेल को तुरंत डिलीट कर दें।”

खुद को ठगी का शिकार होने से बचाएं:

1. भारत सरकार के नाम से कई फर्जी लॉटरी स्कैम चलाए जा रहे हैं।

2. धोखेबाजों के द्वारा ऐसे किसी लॉटरी जीतने का फोन कॉल/ई-मेल/संदेश आए तो तुरंत सतर्क हो जाएं।

3. अपनी निजी जानकारी, बैंक डिटेल आदि साझा ना करें।

4. स्पैम या अनचाहे मेल को तुरंत डिलीट कर दें।