NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
किसानों की समृद्धता के लिए केंद्र का राज्य सरकार को पूरा सहयोग: तोमर

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राष्‍ट्रीय बीज निगम, क्षेत्रीय कार्यालय, भोपाल केभवन एवं तीन हजार एम.टी. क्षमता के बीज गोदाम तथा नेफेड के भोपाल कार्यालय का गुरूवार को वर्चुअल उद्घाटन किया।

इस अवसर पर तोमर ने कहा कि किसानों का जीवन सुगम करने के लिए केंद्र सरकार, पूरी तरह राज्यों केसाथ मिलकर काम कर रही है। केंद्र ने मध्य प्रदेश में किसानों से लगभग डेढ़ लाख टन मूंग खरीदने की अनुमति दी है, आगे भी जरूरत पड़ने पर केंद्र सरकार और अनुमति देने से पीछे नहीं हटेगी। किसानों की भलाई के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार कृतसंकल्पित है और कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी।

तोमर ने कहा कि म.प्र. कृषि प्रधान राज्य है, जहां के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व कृषि मंत्री कमल पटेल दोनों खेती-किसानी से जुड़े हुए हैं, लिहाजा उन्होंनेकिसानों को उनकी उपज के वाजिब दाम दिलाने तथा कृषि क्षेत्र को समृद्ध करने के लिए बहुत अच्छी तरह काम किया है। बीते 15 साल से म.प्र. दिन-प्रतिदिन प्रगति कर रहा है।

केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर ने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार को भारत सरकार की ओर से पहले भी पूरा सहयोग किया गया है और आगे भी पूरी मदद की जाती रहेगी।

उन्होंने राष्‍ट्रीय बीज निगम की तारीफ करते हुए कहा कि देश के किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीजों के उत्पादन और वितरण के लिए वह लगभग 57 साल से सतत कार्यरत है और देश के किसान उसके गुणवत्ता बीजों का उपयोग कर रहे हैं।

राष्‍ट्रीय बीज निगम द्वारा 20 लाख बीज कीट्स बांटे जा रहे है। निजी क्षेत्र की तुलना में राष्‍ट्रीय बीज निगम की क्वालिटी के अनुरूप बीजों के भाव बहुत कम है और बीज बाजार में वह संतुलन बनाए हुए हैं। इसी तरह, नेफेड भी भारत सरकार की ओर से दलहन व तिलहन उपार्जन की अग्रणी संस्था हैं, जो पिछले लगभग 62 वर्षों से सेवाएं दे रही है।

केंद्र की समर्थन मूल्य योजना तथा मूल्य स्थिरीकरण कोष योजना के जरिये किसानों के दलहन-तिलहन उपार्जन का कार्य नेफेड बखूबी करती आ रही हैं। म.प्र. का दलहन व तिलहन उत्पादन में महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं, जिसमें से नेफेड द्वारा विगत4 वर्षो में लगभग 42 लाख मी. टन का उपार्जन का कार्य किया गया, जिससे म.प्र. के 23 लाख किसान भाइयों को समर्थन मूल्य योजना,मूल्य स्थिरीकरण कोष योजना का लाभ प्राप्त हुआ हैं।

तोमर ने कहा कि किसानों की आमदनी बढ़ाने के, प्रधानमंत्री जी के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए नेफेड भी बहुत अच्छा काम कर रहा है तथा हमारे किसान भाइयों को आत्मनिर्भर बनाने में सहायता कर रहा हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि नेफेड और राष्‍ट्रीय बीज निगम आने वाले समय में भी देश के किसानों की तरक्की तथा उनका जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए इसी तरह कार्यरत रहेंगे एवं भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं को किसानों तक पहुंचाकर उन्हें लाभान्वित करते रहेंगे।


काले चश्में में शादी करने पहुंचा था दूल्हा, दुल्हन बोली अखबार पढ़ो- फिर होना था जो हो गया


Subscribe to our channels on Facebook & Twitter &WhatsApp