केंद्र सरकार कर रही है किसानों के खिलाफ तैयारी: राकेश टिकैत
किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बातचीत बंद करने और चुप्पी साधने को लेकर केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है। राकेश टिकैत का कहना है कि केंद्र सरकार सुनियोजित ढंग से किसान आंदोलन और किसानों के खिलाफ कोई साज़िश रच रही है।
बीकेयू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जाते समय रविवार रात बिजनौर के अफजलगढ़ में पत्रकारों से कहा, ‘15-20 दिनों से केंद्र सरकार की खामोशी से संकेत मिल रहा है कि कुछ होने वाला है. सरकार आंदोलन के खिलाफ कुछ कदम उठाने की रूपरेखा बना रही है। ‘ टिकैत ने कहा, ‘समाधान निकलने तक किसान वापस नहीं जाएंगे। किसान भी तैयार है, वह खेती भी देखेगा और आंदोलन भी करेगा। सरकार को जब समय हो वार्ता कर ले।’
टिकैत ने महापंचायत के बारे में बात करते हुए कहा कि 24 मार्च तक देश में कई जगह पर महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि 26 जनवरी के दिन हुए महापंचायत का सारा बखेड़ा सरकार ने खड़ा किया।
तीन कृषि कानूनों को लेकर किसानों द्वारा जगह-जगह अपनी खड़ी फसल नष्ट कर देने संबंधी सवाल पर टिकैत ने कहा, ‘बीकेयू तो किसानों को बता रही है कि अभी ऐसा समय नहीं आया है लेकिन सरकार किसान को ऐसा कदम उठाने से रोकने के लिए कोई अपील क्यों नहीं कर रही है।’