आप के घर-घर राशन बांटने का प्रस्ताव केंद्र सरकार ने किया रिजेक्ट

केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच एकबार फिर ठन गई है। इस बार दिल्ली में गरीबों को घर-घर राशन पहुंचाने की योजना को लेकर दोनों सरकारे आमने-सामने आ गई हैं। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पीएम मोदी पर सवाल दागे हैं। उन्होंने कहा कि कल भारत सरकार की एक चिट्ठी आई है, उसमें लिखा है कि आपका गरीब लोगों को घर-घर जाकर राशन बांटने का प्रस्ताव अस्वीकार किया जाता है, हमने तो प्रस्ताव भेजा ही नहीं था। ये राज्य सरकार का अधिकार है कि वो राशन कैसे बांटेगी।

इसके अलावा इस मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने लिखा है कि हर वक्त हर किसी से झगड़ा सही नहीं- ट्विटर, लक्षदीप, ममता दीदी, महाराष्ट्र, झारखंड, दिल्ली सरकार, किसानों, व्यापारियों, पश्चिम बंगाल के चीफ़ सेक्रेटेरी तक से झगड़ा इतना झगड़ा, हर वक्त राजनीति से देश आगे कैसे बढ़ेगा? घर-घर राशन योजना राष्ट्रहित में है। इस पर झगड़ा मत कीजिए।

वहीँ दिल्ली में बीजेपी की सांसद मिनाक्षी लेखी ने केजरीवाल सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ऐसे CM हैं जो दिल्ली के समतल धरती पर एक स्कूल के वैक्सीनेशेन सेंटर पर वैक्सीन नहीं पहुंचा पा रहे हैं। जो वैक्सीन नहीं पहुंचा पा रहे हैं वे राशन पहुंचाएंगे? केंद्र सरकार के राशन की चोरी चकारी करने का जो काम आप करते हैं उस पर रोक लगाई गई है।