रंग ला रहा केंद्र सरकार का ऐक्शन, कश्मीर में आतंकी हमले घटे और घुसपैठ में भी बड़ी गिरावट
जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ चल रहे व्यापक अभियान का असर अब दिखने लगा है और अब न सिर्फ आतंकी हमलों में भरी गिरावट देखने को मिल रही बल्कि घुसपैठ के मामले भी घटे हैं। बुधवार को केंद्र सरकार ने संसद में इसकी जानकारी दी है। एक सवाल के लिखित जवाब में सरकार ने राज्यसभा में बताया है कि साल 2021 में अब तक घुसपैठ के सिर्फ 28 ही मामले दर्ज किए गए हैं, जो बीते सालों की तुलना में काफी कम हैं।
गृह मंत्रालय के जवाब के अनुसार, साल 2018 में जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ के कुल 143 मामले दर्ज किए थे, जबकि साल 2021 नवंबर महीने तक यह आंकड़ा महज़ 28 तक सिमटा हुआ है।
वहीं, गृह मंत्रालय ने यह भी कहा कि साल 2018 में घाटी में आतंकवाद से जुड़े कुल 417 मामले दर्ज किये गए थे। जबकि साल 2021 में नवंबर माह तक के आंकड़ों को देखें तो यह संख्या सिर्फ 244 ही है।
गृह मंत्रालय ने यह भी कहा कि अक्टूबर 2021 में कश्मीर में रहने वाले 115 कश्मीरी पंडितों के परिवार जम्मू जाकर बस गए हैं। हालांकि, इनमें से ज्यादातर परिवार सरकारी कर्मचारियों के हैं, जिनमें से कुछ परिवार सर्दी की छुट्टियों की वजह से जम्मू गए हैं।