बिहार के मुजफ्फरपुर में जारी है चमकी बुखार का क़हर, अब तक पाँच बच्चों की हो चुकी है मौत

कोरोना की दूसरी लहर के बीच हमेशा की तरह बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार का क़हर जारी है। मुजफ्फरपुर के श्री कृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय में चमकी बुखार से शनिवार को एक और बच्चे की मौत हो गई। SKMCH में बालरोग विभाग के HOD ने बताया, ”गर्मी बढ़ी है इसलिए चमकी बुखार के 1-2 मामले हर दिन आ रहे हैं। शनिवार को वैशाली ज़िले के 3 साल के एक बच्चे की मौत हुई।”

वहीं रविवार को जिले में एक और बच्चे की चमकी बुखार से मौत हो गई। ये बच्चा 4 साल का था और शिवहर का रहनेवाला था। इसी के साथ अकेले मुजफ्फरपुर में कुल 5 बच्चों की जान AES यानि चमकी बुखार ने ले ली। पिछले कुछ दिनों से चमकी बुखार से पीड़ित कई संदिग्ध बच्चो को गंभीर हालत में एसकेएमसीएच मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। ताजा जानकारी के अनुसार शिवहर के 4 वर्षीय अजीत कुमार की चमकी बुखार से मौत हो गई जिसका इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा था।

आपको बता दें कि इस साल अभी तक 27 बच्चों में AES की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें से 5 बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो गई।