शहीदे आजम भगत सिंह के नाम पर होगा चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम

पंजाब और हरियाणा की सरकारें शनिवार को चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के नाम पर रखने को सहमत हो गईं।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एलान किया है कि चंडीगढ़ के अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा जाएगा।

मान ने इसको लेकर शनिवार को हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मुलाकात की। मान ने मीटिंग की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर कर नामकरण को लेकर लिखा, “पंजाब और हरियाणा के बीच सहमति बनी।”

ध्यान रहे कि 2007 में भगत सिंह के जन्म शताब्दी समारोह पर पंजाब सरकार की ओर से चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नामकरण शहीद-ए-आजम भगत सिंह करने की घोषणा की गई।

हवाई अड्डे का टर्मिनल पंजाब के मोहाली में पड़ता है। यह 485 करोड़ रुपये की भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई),पंजाब एवं हरियाणा सरकार की संयुक्त परियोजना है।