श्रीलंका के साथ सीरीज शेड्यूल में हुआ बदलाव, विराट कोहली बेंगलुरु में नहीं खेल पाएंगे अपना 100वां टेस्ट
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने पसंदीदा मैदान बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब अपने करियर का ऐतिहासिक 100वां टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। यह स्टेडियम विराट कोहली की आईपीएल टीम रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलोर का होम ग्राउंड है और ऐसा माना जा रहा था कि वह इसी स्टेडियम में अपने करियर की बड़ी उपलब्धि हासिल करेंगे। हालांकि अब ऐसा नहीं हो पाएगा क्योंकि विराट बेंगलुरु में नहीं बल्कि मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में अपना ऐतिहासिक 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका हुए भारत के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के शेड्यूल में कुछ बदलाव किया गया है और इसी वजह से विराट के 100वें टेस्ट मैच के मैदान में भी बदलाव हुआ है। भारत दौरे पर श्रीलंका को दो टेस्ट मैच और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। मेहमान टीम अब नए शेड्यूल के अनुसार, भारत दौरे की शुरुआत लखनऊ में पहले T20 मैच के साथ करेगी। 24 फरवरी को टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मैच 26 फरवरी को और तीसरा टी20 मैच 28 फरवरी को धर्मशाला में खेला जायेगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों टीमें धर्मशाला के बाद मोहाली के रवाना होगी, जहां पीसीए स्टेडियम में 3 से 7 मार्च तक पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। यह मैच भारत के पूर्व कप्तान विराट के करियर का 100वां टेस्ट मैच होगा। टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 12 से 16 मार्च तक खेला जाएगा।