‘चेंज ऑफ गार्ड’ समारोह इस शनिवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित होगा

राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में ‘चेंज ऑफ गार्ड’ समारोह का आयोजन इस शनिवार को सुबह नौ बजे से दस बजे के दौरान होगा। बुधवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।

‘चेंज ऑफ गार्ड’ हर सप्ताह आयोजित होने वाली एक सैन्य परंपरा है, जिसके तहत नये समूह को राष्ट्रपति के अंगरक्षक का कार्यभार सौंपा जाता है।

राष्ट्रपति भवन ने एक बयान में कहा कि समारोह को देखने का अनुरोध https://rb.nic.in/rbvisit/rbvisit_cog.aspx पर ऑनलाइन किया जा सकता है।