दिल्ली में मौसम का बदला मिजाज, बारिश व ओले गिरने के कारण गर्मी से मिली राहत

देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है। बुधवार दोपहर को दिल्ली के कुछ हिस्सों में ओले गिरे, जबकि अलग-अलग इलाकों में बारिश की वजह से लोगो को गर्मी से कुछ राहत भी मिली है। दोपहर दो बजे के करीब रोहिणी, पीतमपुरा और पश्चिम विहार के निवासियों ने ओले गिरने और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की खबर दी।

इससे पहले भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने सुबह में दिल्ली में धूलभरी आंधी, गरज के साथ बारिश होने या ओले गिरने के साथ 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया था। बाद में मौसम विभाग द्वारा इस चेतावनी को ऑरेंज श्रेणी में तब्दील कर दी गई थी। आईएमडी ने कहा था कि पश्चिमी विक्षोभ ने पश्चिमोत्तर भारत को प्रभावित किया है जिसके परिणाम स्वरूप, राजधानी में अगले तीन दिनों के लिए बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की गई है।

हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में हुई बारिश
हरियाणा और पंजाब के कुछ इलाको में बुधवार को बारिश हुई, जिस वजह से लोगों को गर्म मौसम से राहत मिली। चंडीगढ़ से सटे पंजाब के मोहाली से लेकर हरियाणा के पंचकुला में भी भरी बारिश हुई। चंडीगढ़ समेत पंजाब और हरियाणा में ज्यादातर इलाको में पिछले कई दिनों से अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर बना हुआ था। बारिश देख चंडीगढ़ के लोगो ने कहा कि चिलचिलाती गर्मी के बाद बारिश ने स्वागत योग्य राहत दी है।