Income tax Refund का स्टेटस ऐसे चेक करें, बहुत आसान है पता करना

मौजूदा आकलन वर्ष 2022-23 का आयकर रिटर्न भरने की डेडलाइन अब बीत चुकी है और करदाताओं को रिफंड का इंतजार है.

विभाग वैसे तो अमूमन 20 से 60 दिन के भीतर रिफंड कर देता है.

अगर यह समय बीतने के बाद भी कोई रिफंड नहीं मिला है तो आपको विभाग की ओर से मिले ई-मेल को देखना चाहिए.

साथ ही आप ऑनलाइन माध्‍यम से अपना रिफंड स्‍टेटस भी चेक कर सकते हैं.

एकनॉलेजमेंट नंबर की मदद से इनकम टैक्स पोर्टल पर कैसे चेक करें अपना ITR रिफंड स्टेटस-

1. टैक्सपेयर्स इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाकर अपने ITR रिफंड स्टेटस को चेक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें सबसे पहले- https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/login लिंक पर जाना होगा

2. यहां उन्हें अपने यूजर ID और पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करना होगा

3. लॉग-इन करने के बाद ‘माय अकाउंट’ सेक्शन में जाएं और फिर ‘रिफंड/डिमांड स्टेटस’ पर क्लिक करें

4. इसके बाद मेनू से ‘इनकम टैक्स रिटर्न’ को सलेक्ट करें और फिर सबमिट पर ‘Submit’ करें

5. अपने एकनॉलेज नंबर पर क्लिक करें

6. इसके बाद एक नया वेबपेज खुलेगा, जहां आपको अपने ITR रिफंड का स्टेटस और उससे जुड़ी सारी जानकारी दिख जाएगी।