फिल्म ‘चेहरे’ में रिया चक्रबर्ती की मौजदगी, जानिए क्या कहना है फिल्म के प्रोडूसर का इस बारे में
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद यह सवाल गहराता जा रहा था कि क्या रिया चक्रबर्ती को उनकी फिल्म ‘चेहरे’ से बाहर निकाल दिया जाएगा, या फिर उन्हें किसी और एक्ट्रेस से रिप्लेस कर दिया जाएगा।
लेकिन, इन सवालों पर पाबन्दी लगाने का काम किया है, ‘चेहरे’ फिल्म की ट्रेलर ने। रिया चक्रबर्ती इस फिल्म की पोस्टर पर तो नज़र नहीं आई थी, लेकिन फिल्म के ट्रेलर में उन्हें देखा जा सकता है। लेकिन ये मौजूदगी इतने कम समय के लिए है कि अगर आपने बीच में पलक भी झपका ली, तो आप उन्हें नहीं देख पाएंगे।
अब इसे लेकर फिल्म के प्रोडूसर आनंद पंडित का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि रिया इस फिल्म का हिस्सा थी, है , और रहेगी। उन्हें इस फिल्म से कोई अलग नहीं कर सकता। आनंद पंडित ने आगे कहा कि वो किसी के बहकावे में नहीं आते।
इस फिल्म की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि ये भारतीय सिनेमा के दर्शकों के लिए पहला अनुभव होगा। उन्होंने इससे पहले बॉलीवुड में इस विषय पर कोई फिल्म देखि नहीं होगी। गौरतलब है कि ये अमिताभ बच्चन और इमरान की साथ में पहली फिल्म है।