चेन्नई: तलवार लेकर न्यूज चैनल के दफ्तर में घुसा युवक, जमकर मचाई तोड़फोड़
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एक लोकप्रिय सैटेलाइट चैनल ‘सत्यम’ टीवी के मुख्यालय मे एक शख्स तलवार लेकर घुस आया और तोड़फोड़ मचाई।
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक व्यक्ति तलवार और ढाल लिए हुए, चैनल के दफ्तर में तोड़फोड़ कर रहा है। रोयापुरम पुलिस स्टेशन के एक पुलिसकर्मी ने पुष्टि की कि आरोपी की पहचान राजेश कुमार के रूप में हुई है।
चैनल के प्रबंध निदेशक, आइजैक लिविंगस्टोन ने एनडीटीवी को बताया, “वह कार पार्किंग क्षेत्र के जरिए दफ्तर परिसर में प्रवेश कर गया। उसने एक गिटार बैग अपने पास रखा था जिसमें हथियार रखे हुए थे।” लिविंगस्टोन ने दावा किया कि वे उस शख्स के टारगेट पर थे। उन्होंने कहा, “वह व्यक्ति, जो अब गिरफ्तार किया जा चुका है, लगातार उनके ही बारे में पूछ रहा था और उसे लग रहा था कि मैं किसी कमरे में सुरक्षित बंद हूं।”
एनडीटीवी ने पूछा कि हमले के पीछे कोई मकसद था तो लिविंगस्टोन ने कहा, “हमने किसी व्यक्ति के खिलाफ कोई न्यूज स्टोरी नहीं की है। हमें नहीं पता कि इसके पीछे क्या कारण है या कौन लोग हैं?”
पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।